धर्मशाला में आज पहुंचे भारत- दक्षिण अफ्रीका टीम, तीसरे T20 के ऑफलाइन टिकटों की बिक्री शुरू

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 14 दिसंबर को होने वाले तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए शुक्रवार को धर्मशाला पहुंच गईं। चंडीगढ़ से दोनों टीमों के खिलाड़ी चार्टर प्लेन से गगल एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से बसों के माध्यम से सीधे धर्मशाला के होटल रवाना हुए।


पिछले मैच में भारत को 51 रन से हार मिली थी, जिसके बाद यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए सीरीज में बढ़त बनाने के लिहाज से अहम माना जा रहा है।इस मैच के लिए स्टेडियम में ऑफलाइन टिकटों की बिक्री आज से शुरू हो गई है। टिकटों पर किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी और एक वैध पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड पर अधिकतम दो टिकट ही जारी होंगे। ऑफलाइन टिकट की कीमत 1500 रुपये रखी गई है, जबकि ऑनलाइन सबसे सस्ती टिकट 1750 रुपये में उपलब्ध थी। यह व्यवस्था ब्लैक मार्केटिंग रोकने और टिकट वितरण में पारदर्शिता के लिए की गई है।


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पाँच मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। चंडीगढ़ में हुए पिछले मुकाबले में भारत 51 रन से हार गया था। ऐसे में धर्मशाला का तीसरा मैच दोनों टीमों के लिए सीरीज में बढ़त हासिल करने का अवसर है, जिससे मुकाबले का रोमांच और बढ़ गया है।हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) ने धर्मशाला स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। हिमालय की गोद में बसे इस खूबसूरत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को मैच के लिए पूरी तरह तैयार कर दिया गया है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post